Thursday, 20 August 2015

कैफ़ी आज़मी---(लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना तेरे शहर में )

लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना[1] तेरे शहर में ।
फिर बनेंगी मस्जिदें मयख़ाना तेरे शहर में ।

आज फिर टूटेंगी तेरे घर की नाज़ुक खिड़कियाँ
आज फिर देखा गया दीवाना तेरे शहर में ।

जुर्म है तेरी गली से सर झुकाकर लौटना
कुफ़्र[2] है पथराव से घबराना तेरे शहर में ।

शाहनामे[3] लिक्खे हैं खंडरात की हर ईंट पर
हर जगह है दफ़्न इक अफ़साना तेरे शहर में ।

कुछ कनीज़ें[4] जो हरीमे-नाज़[5] में हैं बारयाब[6]
माँगती हैं जानो-दिल नज़्राना तेरे शहर में ।

नंगी सड़कों पर भटककर देख, जब मरती है रात
रेंगता है हर तरफ़ वीराना तेरे शहर में ।
शब्दार्थ
1-मादक लड़खड़ाहट
2-धर्मविरोधी
3-फ़ारसी कवि फ़िरदौसी की अमर रचना
4-दासियाँ
5-प्रेमिका का घर
6-जिसे प्रवेश मिल गया हो

No comments:

Post a Comment